शिबू सोरेन बनाए गए JMM के राज्यसभा उम्मीदवार, 11 मार्च को करेंगे नामांकन

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 04:12 PM (IST)

 

रांचीः झारखंड में राज्यसभा की रिक्त हुई 2 सीटों में से एक सीट पर झामुमो ने पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया है। साथ ही शिबू सोरेन 11 मार्च को अपना नामांकन करेंगे। वहीं महागठबंधन के एक अन्य घटक कांग्रेस अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा शीघ्र करेगी।

जानकारी के अनुसार, 6 मार्च से राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 26 मार्च को बैलेट पेपर के द्वारा मतदान होगा। इसी दिन शाम को 5 बजे नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा। वहीं 2014 में निर्विरोध जीते राजद के प्रेमचंद गुप्ता और निर्दलीय परिमल नथवाणी का कार्यकाल इस साल 9 अप्रैल को खत्म होने जा रहा है।

बता दें कि झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने बताया कि विपक्ष की रणनीति का खुलासा होने के बाद ही महागठबंधन अपने दूसरे उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static