गुमला में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत, 32 घायल

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 12:38 PM (IST)

गुमला: झारखंड के गुमला जिले (Gumla district of Jharkhand) में तीन सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए। दुर्घटनाएं बिशुनपुर, सिसई व भरनो प्रखंड (Bishnupur, Sisai and Bharno block) में हुईं। घायलों का इलाज गुमला के सदर अस्पताल व रांची के रिम्स (RIMS of Ranchi) में चल रहा है। जिन लोगों को हल्की चोट आई थी, उन्हें प्राथमिक उपचार (first aid) के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यह तीनों हादसे शनिवार (Saturday) की रात को हुए।

पहली दुर्घटना सिसई ब्लॉक के पुसो थाना (Puso police station of Sisai block) के समीप हुई। जहां शादी समारोह से लौट रहा एक ट्रक गड्ढे में जा पलटा। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। इनके नाम गणेश उरांव, विनोद उरांव और शिव उरांव (Ganesh Uraon, Vinod Uraon and Shiv Uraon) हैं। तीनों स्कूली छात्र थे। इनकी उम्र 08 से 13 वर्ष के बीच थी। इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए। सभी घाघरा ब्लॉक के हापामुनि गांव (Hapamuni village of Ghaghra block) से पुसो डीपाटोली संजय उरांव (Puso Depotali Sanjay Uraon) की शादी में शामिल होने गए थे। समारोह से लौटने के क्रम में रात 11 बजे ट्रक पुसो थाना के समीप पलट गया।

वहीं दूसरी दुर्घटना बिशुनपुर ब्लॉक के चटकपुर गांव (Chatakpur village) के समीप हुई। यहां 9 युवक (9 Youth) बनारी गुटुवा गांव (Banari Gutuwa Village) से डीजे साउंड (DJ Sound) लेकर हुरहुर करचा गांव (Hurhur Karacha Village) शादी समारोह में जा रहे थे। सभी अनुष्का सुपर सवारी गाड़ी (Anuska Super Riding Car) पर सवार थे। गाड़ी का चालक धनु लाल शराब के नशे में धुत था। चटकपुर के समीप गाड़ी पेड़ से टकरा गई। इससे घटनास्थल पर ही दो युवकों की मौत हो गई और 7 अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे में घायल 7 लोगों का इलाज रांची व गुमला (Ranchi and Gumla) में चल रहा है। यह दुर्घटना शनिवार की रात 8 बजे हुई थी।

तीसरी दुर्घटना भरनो (Bharno) के समीप हुई। यहां भरनो ब्लॉक के कंप्यूटर ऑपरेटर अमरजीत शर्मा (Bharno Block Computer Operator Amarjeet Sharma) की मौत हो गई। वह रांची से शादी समारोह से अपनी स्विफ्ट कार (Swift car) से लौट रहा था। रास्ते में कार का टायर गड्ढे में पड़ा और अनियंत्रित होकर कार पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना के बाद अमरजीत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

prachi