लॉकडाउन के बीच बच्चों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो रहीं ''Smart classes''

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 04:42 PM (IST)

चतराः वैश्विक महामारी कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थिति में स्मार्ट क्लासेस बच्चों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि केंद्र सरकार की राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत साक्षर चतरा के निमित्त भी कई प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं।

सिंह ने आगे बताया कि डीएमएफटी यानि (जिला खनिज फाउन्डेशन ट्रस्ट) फंड से जिले के चतरा, सिमरिया व टंडवा प्रखंडों के कुल छह स्कूलों में डिजिटल माध्यम से स्मार्ट क्लासेस के पढाई की व्यवस्था की गई है।

Edited By

Diksha kanojia