राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बोले मुख्यमंत्री- झारखंड में विकास की बहार है

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 02:32 PM (IST)

रांची: राज्य के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में विकास की बहार है। उन्होंने कहा कि एक साल के अन्दर झारखंड ओडीएफ घोषित हुआ है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि तीन जिलों में पूर्ण विद्युतीकरण हो चुका है।

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आज देश के हर कोने में राज्य के विकास की बात हो रही है। राज्य विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार सवा तीन करोड़ लोगों की सेवा में लगी हुई है। सीएम ने कहा कि अगले साल से राज्य के लोगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी।

रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को 30 हजार करोड़ की योजनाएं दी हैं। राज्य सरकार ईमानदारी के साथ इन योजनाओं को लागू करने में लगी हुई है। राज्य में सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना लागू हुई है। कांके में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास हुआ है। राज्य को केंद्र सरकार का पूरा समर्थन मिल रहा है। 

prachi