पाकुड़ः ICMR की विशेष टीम ने 10 गांवों के 400 ग्रामीणों का लिया ब्लड सैंपल

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 05:07 PM (IST)

पाकुड़ः भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की एक विशेष चिकित्सा टीम ने झारखंड में पाकुड़ जिले के दस गांवों के 400 ग्रामीणों का ब्लड सैंपल लिया है। इससे यह पता चलेगा कि किस तरह के लोगों में कोरोना वायरस से लड़ने की क्षमता है।

जानकारी के अनुसार, आईसीएमआर के परियोजना तकनीकी अधिकारी जयराम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि पाकुड़ जिले के कुल दस गांवों को ब्लड सैंपल के संग्रह के लिए चुना गया है जिन्हें परीक्षण के लिए दिल्ली भेजा जाएगा। इन गांव के करीब 400 ग्रामीणों का ब्लड सैंपल लिया गया। वहीं जिले के लिट्टीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि आईसीएमआर की 20 सदस्यीय विशेष टीम लोगों की प्रतिरक्षा स्थिति की जांच के लिए ब्लड सैंपल एकत्र कर रही है।

बता दें कि यह सैंपल इसलिए गए हैं ताकि इससे पता लगाया जा सके कि किस तरह के लोगों में बीमारी से लड़ने की अधिकतम क्षमता है। चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि आईसीएमआर की टीम यह देखना चाहती है कि क्या कोरोनोवायरस संक्रमण से लड़ने के लिए क्षेत्र के लोगों में प्रतिरक्षा क्षमता है या नहीं।

Edited By

Diksha kanojia