लॉकडाउनः 905 प्रवासी मजदूरों को लेकर राजस्थान से रामगढ़ पहुंची स्पेशल ट्रेन

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2020 - 03:02 PM (IST)

रामगढ़ः लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की अब घर वापसी होनी शुरू हो गई है। गृह मंत्रालय के द्वारा अनुमति देने के बाद श्रमिकों और छात्र-छात्राओं के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसी कर्म में झारखंड में भी मजदूरों के वापस आने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं सोमवार को 905 प्रवासी मजदूर राजस्थान से रामगढ़ पहुंचे।

लॉकडाउन के बीच राज्य के 905 प्रवासी मजदूर सोमवार को राजस्थान के नागौर से रामगढ़ जिले के बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंचे। इसके बाद उन्हें राज्य सरकार द्वारा व्यवस्थित बसों पर उनके संबंधित जिलों में भेज दिया गया। वहां पर उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा, जिसके बाद वह अपने घरों में जा सकेंगे।

वहीं मंगलवार को भी केरल से प्रवासी मजदूरों की घर वापसी हुई है। उन सभी मजदूरों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त एक अन्य विशेष ट्रेन 1225 श्रमिकों को लेकर हटिया स्टेशन पर पहुंची है, जहां पर रेल अधिकारियों के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।

Nitika