स्थानीय लोगों को दिए जा रहे 95 प्रतिशत रोजगार के अवसर: राज्य सरकार

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 05:53 PM (IST)

रांचीः राज्य सरकार ने पिछले कुछ सालों से हजारों बेरोजगारों को नौकरियां दी है। उनका कहना है कि युवाओं को नियमित नौकरियों के साथ-साथ संविदा पर भी रोजगार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

राज्य सरकार का कहना है कि 24656 स्थानीय लोगों को अलग-अलग विभागों में नौकरियां दी गई है। इनमें केवल 1131 लोग राज्य के बाहर के है। सरकार का यह कहना है कि स्थानीय लोगों को 95 प्रतिशत रोजगार के अवसर दिए जाते है। वहीं दूसरी तरफ छात्रों का कहना है कि 50 प्रतिशत नौकरियां बाहर के लोगों को दी जाती है। 

शिक्षकों का कहना है कि अधिकतर नियुक्तियां राज्य के बाहरी लोगों की होती है। उनका कहना है कि उन्हें अपने अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है।