मलूटी को पर्यटन के नक्शे पर लाने में जुटी राज्य सरकार, 3 दिवसीय भादो मेले का हुआ शुभारंभ

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 07:08 PM (IST)

दुमका: दुमका के मलूटी को पर्यटन के नक्शे पर लाने के लिए झारखंड सरकार ने 3 दिवसीय भादों मेले का शुभारंभ किया है। सरकार को भरोसा है कि अगर सरकारी परियोजनाओं का सही से क्रियान्वन किया जाए तो मलूटी एक बेहतर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सकता है।

PunjabKesari

मलूटी में आयोजित होने वाले इस 3 दिवसीय मेले में झारखंड के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के कलाकार भी अपने रंगारंग कार्यक्रमों से 3 दिनों तक यहां आने वाले पर्यटकों का मनोरंजन करते रहेंगे। सरकार को उम्मीद है कि यहां आयोजित होने वाले इस भादों मेले से पर्यटकों में मलूटी के प्रति आकर्षण बढ़ेगा और वे इससे प्रभावित होकर यहां के मंदिरों को देखने आएंगे।

PunjabKesari

भादो मेले को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी उत्साह है। लोगों का मानना है कि भादो महोत्सव जैसे कार्यक्रमों के आयोजन से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आने लगे हैं। मलूटी के मंदिर कला का उत्कृष्ट नमूना हैं। सरकार ऐसे महोत्सवों का आयोजन कर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में लगी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static