राज्य सरकार ने पान मसाला विक्रेताओं को बचे हुए माल को बाहर भेजने के लिए दी 2 हफ्ते की छूट

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 01:52 PM (IST)

रांचीः राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर पान मसाला के थोक विक्रेता और व्यापारियों को अपने गोदामों में बचे हुए माल को झारखंड राज्य की सीमा से बाहर भेजने हेतु करीब 2 हफ्ते का छूट दिया है। यह छूट 31 मई तक जारी रहेगा। इस दरमियान किसी भी प्रतिबन्धित पान मसाला की थोक या खुदरा बिक्री नहीं होगी, छूट सिर्फ दूसरे राज्यों में भेजने हेतु दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव सह खाद्य संरक्षा आयुक्त डॉ नितिन कुलकर्णी ने एक आदेश जारी कर बताया कि सभी थोक विक्रेता अपने अधीनस्थ खुदरा विक्रेताओं से बचे हुए स्टॉक अपने गोदामों में एकत्र करें। साथ ही उसकी सूची बनाकर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी सह खाद्य संरक्षा के अभिहित पदाधिकारी एवं खाद्य संरक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध करवाएंगे।

वहीं उनकी निगरानी में बचा हुआ माल झारखंड राज्य की सीमा के बाहर भेजना सुनिश्चित करेंगे जहां पर उक्त पान मसाला पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। इस बाबत सभी जिलों के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित अनुमंडल पदाधिकारी एवं परिवहन पदाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static