CM ने कहा- राज्य विकास की राह पर अग्रसर है

punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2017 - 07:32 PM (IST)

रांचीः मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पहले राज्य में घोटाला होता था लेकिन अब यहां केवल विकास ही हो रहा है। सीएम ने कहा कि राज्य संसाधनों से अमीर है लेकिन यहां के लोग गरीब हैं। राज्य में जो भी नई योजनाएं बनाई जा रही है, उससे केवल आम जनता को सहायता मिलेगी और गरीबी को दूर किया जाएगा। 

रघुवर दास ने लोगों को बताया कि उनकी सरकार ने 1 लाख लोगों को सीधे तौर पर नौकरी दी है और 14 लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। राज्य का लगातार विकास और गरीबी दूर करना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल रहा है। 

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य बीमा योजना की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में 68 लाख परिवारों में से 57 लाख परिवारों का मुफ्त इलाज हो सकेगा। योजना के तहत 980 छोटी-बड़ी बीमारियों का इलाज किया जाएगा।