लोगों के स्वास्थ्य के लिए पूरे देश में घर से बाहर निकलने पर लगाई गई पाबंदीः मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 11:24 AM (IST)

 

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार रात से पूरे देश में घर से बाहर निकलने पर पूर्ण रूप से लगाई गई पाबंदी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप इस बात का ध्यान रखें कि लोगों में किसी तरह का डर का माहौल न बने। मंगलवार रात से पूरे देश में लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए बाहर निकलने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है। आप सभी लोग तैयार रहें। राज्य के किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

वहीं हेमंत सोरेन ने मंत्रालय में राज्य के सभी जिला के उपायुक्तों एवं वरिष्ठ अधिकारियों से लॉकडाउन के दूसरे दिन की स्थिति की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static