सीएम ने कहा- ‘आयुष्मान भारत योजना’ का शुभारंभ झारखंड से होना सौभाग्य की बात

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 01:53 PM (IST)

रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को भगवान बिरसा मुंडा की पावन धरती से ‘आयुष्मान भारत योजना’ की शुरूआत करेंगे। इस पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह झारखंड के लिए सौभाग्य की बात है कि यहां से इस योजना की शुरूआत होने जा रही है। 

रघुवर दास ने कहा कि राज्य में  57 लाख परिवार इस योजना से जुड़ पाएंगे। इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को हर साल पांच रुपए का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सभी राज्यवासियों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। 

मुख्यमंत्री का कहना है कि इस योजना के तहत अब न इलाज की चिंता रहेगी और न खर्च का डर सताएगा। प्रधानमंत्री देशवासियों को सबसे बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर सीएम ने अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिए हैं। 

prachi