त्वरित कार्रवाई करना है राज्य स्तरीय कोरोना नियंत्रण कक्ष का उद्देश्यः स्वास्थ्य सचिव

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 04:18 PM (IST)

 

रांचीः झारखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तरीय कोरोना नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उन्होंने सभी उपायुक्तों को जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में उचित ढंग से कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन होने के कारण अन्य राज्यों से झारखंड वापस आने वाले लोग कोरोना वायरस से संक्रमित भी हो सकते हैं। इसलिए राज्य सरकार ने पूरे राज्य में बंद लागू किया है ताकि यह बीमारी अपने तीसरे स्टेज (कम्युनिटी ट्रांसमिशन) में ना पहुंचे।

वहीं डॉ. कुलकर्णी ने कहा कि जो भी लोग बाहर से आए हैं वह होम कोरेंटाइन का सख्ती से पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज के परीक्षण हेतु सभी जिलों में सैंपल के कलेक्शन के लिए किट्स उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। अतः इसके लिए रांची आने की आवश्यकता नहीं है।

Nitika