झारखंड की सामाजिक समरसता तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाईः हेमंत सोरेन

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 12:11 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में बिना भेदभाव के सख्ती से कानून-व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हेमंत सोरेन ने राज्य के मुख्य सचिव को राज्य में कानून व्यवस्था को बिना किसी भेदभाव के सख्ती और संवेदनशीलता के साथ बहाल करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में राज्य की समरसता को तोड़ने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त और कड़ी कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अपर मुख्य सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक सहित आला अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक के बाद सभी जिलों के पुलिस और जिला प्रशासन को पूरी कड़ाई से कानून व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया गया है।

वहीं हेमंत सोरेन ने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि झारखंड की एक नई राह बनी है, हम सब मिलकर समरसता और भाईचारे के साथ नए झारखंड का निर्माण करें। एक ऐसा झारखंड जिसमें सभी पंथ, सभी विचारधारा और सभी मत के लोग एक साथ प्रेमपूर्वक मिल-जुलकर साथ रह सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static