विकास के आधुनिक मॉडल ने आदिवासी और प्रकृति के रिश्ते का बिगाड़ा संतुलनः हेमंत सोरेन

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 11:37 AM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज के विकास के आधुनिक मॉडल ने आदिवासी और प्रकृति के रिश्ते के संतुलन को बिगाड़ दिया है।

हेमंत सोरेन ने ऐतिहासिक ऑड्रे हाउस में 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय‘ आदि-दर्शन' सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के आधुनिक मॉडल ने आदिवासी और प्रकृति के रिश्ते के संतुलन को बिगाड़ दिया है। उन्होंने कहा कि संसाधन की ग्लोबल भूख से अधिकतर आदिवासी पहचान को ही आघात पहुंचा है। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व में कई देशों ब्राज़ील, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया ने बड़े पैमाने पर आदिवासियों को अपनी प्रकृति-संस्कृति से अलग किया है और इस समुदाय को पलायन का रास्ता अपनाना पड़ा है।

हेमंत सोरेन ने सवालिया लहजे में कहा कि वर्तमान में पूरा विश्व जिस आधुनिक विकास के मॉडल को अपनाया है क्या आदिवासी समूह इस विकास के पैमाने के साथ-साथ चल पा रहा है, यह एक बहुत ही बड़ा सवाल है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static