संत रविदास अत्याचार सहते हुए भी समाज को एकसाथ बांधकर चलेः सीएम

punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2018 - 12:40 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के अवसर पर समस्त झारखण्डवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गरीब, उपेक्षित परिवार से आने वाले रविदास जी अत्याचार सहते हुए भी समाज को एकसाथ बांधकर चले।

मुख्यमंत्री ने रविदास जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि गुरु रविदास जी ने हमारे समाज में कई सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में काम किया। उनके आदर्शों के अनुरूप हम एक ऐसे भारत के निर्माण के लिए काम कर रहे हैं जहां गरीबों का सर्वांगीण विकास हो। उन्होंने कहा कि उनकी शिक्षा समाज के सभी वर्गों के लिए आज भी प्रासंगिक है।

रघुवर दास ने कहा कि आज जब वोटबैंक राजनीति करने वाले राष्ट्रविरोधी लोग हिन्दू समाज को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। संत रविदास जी ने समाज को जोड़ने का काम किया। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी सिर्फ एक समाज नहीं, पूरे समाज को एक साथ बांध कर चले। सीएम ने कहा कि मैंने गरीबी देखी है, उनकी वेदना जानता हूं। रविदास समाज का हर बच्चा स्कूल जाए।