दुनिया के विकसित देशों से बराबरी कर सकता है झारखंडः रघुवर दास

punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2018 - 02:02 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के एग्रोटेक 2018 किसान मेले में शामिल हुए। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि एग्रोटेक मेला झारखण्ड में किसानों के कामकाज का एक छोटा सा नमूना है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड के बजट या केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बजट को देखें तो कृषि, वन, गांवों के गरीब किसान की आधारभूत संरचना के लिए सरकार ने राशि दी है। 

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत झारखण्ड को 600 करोड़ मिलेगा। हर जिले में 30 करोड़ रुपए भारत सरकार देगी। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को 1% ब्याज दर पर ऋण दे रही हैं। उन्होंने कहा कि उत्पादन की लागत घटाने के लिए टेक्नोलॉजी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें।

रघुवर दास ने कहा कि हर किसान खेती, पशुपालन और बागवानी पर ज्यादा काम करे। इस बजट में सरकार बिरसा यूनिवर्सिटी को 90 करोड़ दे रहे हैं। बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी राज्य का गौरव है। झारखंड दुनिया के विकसित देशों से बराबरी कर सकता है।