संकल्प लें कि 2022 तक झारखण्ड को दुर्घटना रहित राज्य बनाएंगेः मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 04:25 PM (IST)

रांचीः मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची में आयोजित रोड सेफ्टी वर्कशॉप में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसी वर्कशॉप्स का आयोजन हर 6 महीने में होना चाहिए। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए परिवहन और पुलिस विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हम संकल्प लेते हैं कि 2022 तक झारखण्ड को दुर्घटना रहित राज्य बनाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। सुरक्षित और संयमित ड्राइविंग से जनता को ही सुविधा होगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को मोटरसाइकिल दें तो साथ में हेलमेट भी जरूर दिलाएं और उससे भी पहले बच्चों को उचित प्रशिक्षण के साथ ड्राइविंग लाइसेंस दिलाए।

रघुवर दास ने कहा कि स्कूल के प्रिसिंपल रोड सेफ्टी को लेकर बच्चों को जागरुक बनाने के लिए वर्कशॉप का आयोजन करें। ट्रैफिक नियम सभी की सुरक्षा और सुविधा के लिए हैं। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर जनता को जागरुक करना है और सुरक्षित झारखण्ड का निर्माण करना है।

Punjab Kesari