लालू यादव के जेल जाने से मैं खुश नहीं हूंः सरयू राय

punjabkesari.in Tuesday, Dec 26, 2017 - 05:35 PM (IST)

जमशेदपुर(इन्द्रजीत सिंह): बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को दोषी घोषित कर दिया है। देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले को 1994 में मंत्री सरयू राय के द्वारा उजागर किया गया था।

सरयू राय ने इस मामले में अपना बयान जारी करते हुए कहा कि वह लालू के जेल जाने से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि चारा घोटाला मामले को उजागर करने का उद्देश्य लालू प्रसाद यादव को जेल भिजवाना नहीं था। 

मंत्री सरयू राय का मानना है कि उन्हें खुशी तब होती जब इसमें संलिप्त सभी अधिकारियों को हिरासत में लिया जाता या फिर ऐसी प्रशासन व्यवस्था में ही बदलाव किया जाता। उन्होंने कहा कि घोटाले के लिए केवल लालू अकेले ही जिम्मेदार नहीं थे।