दिल्ली से धनबाद लौटी छात्रा पाई गई कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने इलाके को किया सील

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 05:34 PM (IST)

धनबादः झारखंड के धनबाद जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। हाल में दिल्ली से लाैटी सिंदरी की छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे सेंट्रल अस्पताल (कोविड-19) में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अखिलेश वी वॉरियार , एसडीएम राज महेश्वरम समेत कई अन्य पदाधिकारियों ने उक्त इलाके का दौरा किया। इलाके का निरीक्षण के बाद उन्होंने मौजूद पदाधिकारियों को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने छात्रा के सम्पर्क में आने वालों को चिन्हित कर उन्हें क्वरांटाइन करने की जिम्मेवारी सम्बन्धित 3 सदस्यीय कमिटी को दी गई है।

बता दें छात्रा दिल्ली में रहकर सीए की पढ़ाई कर रही है। वहीं अब सिंदरी की छात्रा के पॉजिटिव मिलने के बाद धनबाद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।

Edited By

Diksha kanojia