झारखंड के 3 नए मेडिकल काॅलेजों में इसी सत्र से शुरू होगी पढ़ाई

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 02:24 PM (IST)

रांची: झारखंड में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। राज्य के तीन नए मेडिकल कॉलेजों, पलामू, हजारीबाग एवं दुमका में इसी सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इन कॉलेजों में 100-100 एमबीबीएस सीटों पर नामांकन और पढ़ाई शुरू होगी। राज्य सरकार के विशेष अनुरोध पर सुप्रीम कोर्ट ने पढ़ाई शुरू कराने का आदेश दिया।

वहीं इससे पहले एमसीआई ने तीनों मेडिकल कॉलेजों में सत्र आरंभ करने की अनुमति नहीं दी थी। इसके खिलाफ राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सत्र 2019-20 में वर्तमान में 280 एमबीबीएस सीटों के अतिरिक्त 300 सीटों की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह झारखंड में अब एमबीबीएस सीटों की कुल संख्या 580 हो गई है। वहीं देवघर एम्स में शैक्षणिक सत्र 2019-20 से 50 एमबीबीएस सीटों पर पाठ्यक्रम शुरू हो गया है। इन तीन मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू होने पर राज्य में अब 6 मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे। रिम्स रांची में 180, एमजीएम जमशेदपुर में 50 और पीएमसीएच धनबाद में 50 एमबीबीएस सीटें हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलामू, हजारीबाग एवं दुमका मेडिकल कॉलेजों का हजारीबाग से 17 फरवरी 2019 को उद्घाटन किया था। इन तीनों मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए केंद्र सरकार ने कुल 340.20 करोड़ रुपए निर्गत किए थे। वहीं राज्य सरकार ने 392.89 करोड़ की राशि आवंटित की थी। केंद्र एवं राज्य सरकार ने कुल मिलाकर इन तीनों मेडिकल कॉलेज के स्थापना के लिए 733.09 करोड़ रुपये निर्गत किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News

static