झारखंड में SC-ST उद्यमियों को मिलेगी सब्सिडीः मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2019 - 11:56 AM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार शीघ्र औद्योगिक नीति बनाएगी, जिसके अन्तर्गत एससी और एसटी समुदाय के उद्यमियों को सब्सिडी दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि एससी-एसटी स्टैंडअप इंडिया अवेयरनेस प्रोग्राम के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड का एससी-एसटी उद्यमी नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बने। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बहुत जल्द एक औद्योगिक नीति बनाएगी, जिसके तहत इस समुदाय के उद्यमियों को सब्सिडी मिलेगी। उन्हें इंटरेस्ट में छूट दी जाएगी। इसके लिए जल्द ही एक प्रारूप बनाया जाएगा, जिसके बाद इस नीति को झारखंड में लागू कर दिया जाएगा।

सीएम ने उद्योग निदेशालय और झारखंड सरकार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 10 एलपीजी टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह टैंकर झारखंड के युवा उद्यमियों को अगले 5 सालों तक संविदा के आधार पर प्रदान किया गया है।

Nitika