झारखंड पुलिस की बड़ी सफलता: TPC सबजोनल कमांडर समेत 4 उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 04:25 PM (IST)

चतरा: झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के सबजोनल कमांडर दिलचंद गंझू उर्फ सुकुल गंझू समेत 4 उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्‌टा और 8 एमएमकेएफ लिखी जिंदा गोली बरामद किया है। गुरुवार को पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इन उग्रवादियों ने जिला एवं अंतर जिला के कुंदा प्रतापपुर, लावालौंग एवं अंतर जिला के तरहसी सहित कई क्षेत्रों में ठेकेदारों में दहशत मचा रखा था।

इन उग्रवादियों को पुलिस ने कुंदा थाना क्षेत्र के गम्हरिया जंगल के सीमावर्ती क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दिलचंद गंझू अपने 15 सदस्यों के साथ यहां इकट्‌ठा हुआ है। जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना में हैं। पुलिस टीम बनाकर मौके पर पहुंची तो उग्रवादियों ने भागना शुरू कर दिया। इस दौरान काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने 4 उग्रवादियों को पकड़ लिया। दिलचंद के अतिरिक्त गिरफ्तार उग्रवादियां में इंद्रजीत यादव, विजय यादव और राजेश यादव का नाम शामिल है।

दिलचंद गंझू पर जिले में हत्या, डकैती, अपहरण, आगजनी, फिरौती, आर्म्स एक्ट समेत 10 मामलों में अभियुक्त था। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सबजोनल कमांडर दिलचंद गंझू पलामू-चतरा के सीमावर्ती क्षेत्र के कुंदा, प्रतापपुर, लावालौंग एवं तरहसी आदि थाना क्षेत्रों में अतिसक्रिय था। वो इन क्षेत्रों में विकास कार्य करा रहे ठेकेदारों को लेवी(रंगदारी) के लिए धमकी देकर परेशान कर रहा था। वहीं कुछ दिन पहले पलामू के डुरगी में जो मारपीट की घटना हुई थी, उसमें भी दिलचंद और उसका दस्ता शामिल था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News

static