जेल में लालू को मिलने पहुंचे उनके समर्थक, कहा- 3 जनवरी को रांची को कर देंगे जाम

punjabkesari.in Wednesday, Dec 27, 2017 - 05:59 PM (IST)

रांचीः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में दोषी घोषित कर दिया गया है। इस पर राजद अध्यक्ष को रांची की बिरसा मुंडा जेल में भेज दिया गया है। जेल के नियमों के अनुसार लालू को सप्ताह के एक दिन सोमवार को केवल 3 लोगों को मिलने की अनुमति दी गई है। इसके बावजूद भी लालू यादव को मिलने वालों की लगातार कतारें लगी रहती है।

लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के पहले दिन से ही राजद कार्यकर्त्ता रांची में ही रहकर जरुरत की चीजें लालू प्रसाद तक पहुंचा रहें हैं। इसी बीच राजद के एक नेता को लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए मना कर दिया गया। इस पर राजद नेता ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वह 3 जनवरी को फैसले के उपरान्त रांची को जाम कर दिया जाएगा। 

बता दें कि चारा घोटाला मामले में 3 जनवरी को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा  लालू प्रसाद यादव की सजा का ऐलान किया जाना है।