स्वामी अग्निवेश ने सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए खुद पर करवाया हमलाः शहरी विकास मंत्री

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 01:03 PM (IST)

रांचीः झारखंड के शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह ने सामाजिक कार्यकर्त्ता स्वामी अग्निवेश की कथित पिटाई मामले को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बीच बुधवार को कहा कि स्वामी धोखेबाज हैं और वह उन्हें पिछले 40 सालों से जानते हैं।

अन्ना हजारे के आन्दोलन में भी हुई थी पिटाई 
जानकारी के अनुसार, सिंह ने विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पाकुड़ में स्वामी अग्निवेश की पिटाई किए जाने के मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) का कोई भी कार्यकर्त्ता शामिल नहीं था। उन्होंने कहा कि स्वामी ने सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए खुद पर हमला करवाया है। ऐसा उनके साथ पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले दिल्ली में अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान भी उनकी पिटाई हुई थी।

मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश 
बता दें कि भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ताओं ने मंगलवार को पाकुड़ पहुंचे स्वामी अग्निवेश के साथ ना केवल मारपीट की बल्कि उनके कपड़े तक फाड़ दिए थे। घटना में उनके सहयोगी और बिहार के आर्य समाज के प्रमुख मनोहर मानव को भी चोटें आई हैं। इस घटना को लेकर झारखंड में मचे राजनीतिक घमासान के बीच मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मामले की जांच के आदेश दिए। 

Nitika