आतंकवादी संगठन के निशाने पर टाटा स्टील प्लांट, जताई गई हमले की आशंका

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 05:07 PM (IST)

जमशेदपुरः देश में आतंकवाद के मामले कई बार सामने आए हैं। वहीं इस बार झारखंड के जमशेदपुर जिले में आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है। इस बार आतंकियों द्वारा टाटा स्टील के प्लांट को निशाना बनाया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार, इंटेलिजेंस एजेंसी से मिली सूचना के बाद कंपनी हरकत में आ गई। कंपनी के सिक्युरिटी चीफ ने कहा कि कंपनी की जिम्मेदारी न सिर्फ साइबर, बल्कि आतंकी घटना से भी खुद को सुरक्षित रखने की है। जमशेदपुर शहर से आतंकी संगठन अल-कायदा और आईएसआईएस के आतंकवादियों कटकी और कलीमुद्दीन के तार जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि 2 साल पहले काली बाड़ी के पास डस्टबिन में बम विस्फोट हो चुका है।

एंड ब्रांड प्रोटेक्शन विभाग के चीफ गोपाल प्रसाद चौधरी ने बताया कि कंपनी की पूरी बाउन्ड्री पर इलेक्ट्रिक फेंसिंग कर दी गई है। जिससे दीवार को छूते ही 2 सेकेंड के अंदर कंट्रोल रूम को इसकी सूचना मिल जाएगी। कंपनी की सुरक्षा के लिए सेंट्रल और स्टेट सिक्युरिटी फोर्सेस भी लगी हुई हैं।
 

Ajay kumar