झारखंड: 17 जनवरी से शुरु होगा 15 दिवसीय बजट सत्र

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2018 - 05:44 PM (IST)

रांचीः झारखंड में बजट सत्र की सूचना गुरुवार को जारी कर दी गई है। इस साल बजट सत्र 15 दिनों तक चलेगा। यह सत्र 17 जनवरी से शुरु होकर 7 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान 23 जनवरी को बजट पेश किया जाएगा। 

बजट सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और वाद विवाद होगा। इसके पश्चात तीसरे दिन अनुपूरक बजट विवरणी और सरकार के जवाब पर मतदान होगा। इस दौरान 21 और 22 जनवरी को अवकाश के चलते कोई कार्रवाई नहीं होगी।

इसके बाद 25 से 28 जनवरी तक भी विधानसभा में कोई गतिविधि नहीं होगी। 29 जनवरी को मुख्यमंत्री का प्रश्नकाल है। इसके बाद 30 और 31 जनवरी को अनुदान मांगों पर वाद-विवाद होगा। 1 से लेकर 3 जनवरी तक भी भिन्न-भिन्न मुद्दों पर वाद-विवाद होगा। 4 फरवरी को बैठक नहीं होगी और 7 फरवरी को सत्र का अन्तिम दिन होगा।