झारखंड के इस जिले में 400 पारा शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी, जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 07:23 PM (IST)

पूर्वी सिंहभूम: पारा शिक्षकों ने रांची में हुए लाठीचार्ज और 280 पारा शिक्षकों को होटवार जेल में बंद किए जाने के विरोध में पूरे राज्य में मंगलवार को जेल भरो आंदोलन की शुरूआत कर दी।

पूर्वी सिंहभूम जिले में पारा शिक्षक एकीकृत संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एकजुटता दिखाते हुए साकची थाना में गिरफ्तारी देने पहुंचे। लगभग 400 की संख्या में थाना पहुंचे पारा शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए। पारा शिक्षकों को साकची पुलिस ने सांकेतिक तौर पर गिरफ्तार कर थाना परिसर में रखा।

पारा शिक्षकों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने बताया कि छतीसगढ़ और बिहार की तर्ज पर झारखंड में पारा शिक्षकों की सेवा स्थायी की जाए और समान काम का समान वेतन दिया जाए। 

prachi