झारखंड का स्थापना दिवसः राष्ट्रपति ने किया करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 02:21 PM (IST)

रांचीः आज झारखंड का 17वां राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्य में करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया। 

इस अवसर पर रामनाथ कोविंद ने कहा कि मैं राज्य की 3 करोड़ 30 लाख लोगों को स्थापना दिवस की बधाई देता हूं। झारखण्ड सरकार शहीद ग्राम योजना के तहत शहीदों के ग्राम में विकास का कार्य कर रही है। यह बेहद सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि राज्य में जनहित में उपयोगी, बीपीएल परिवारों के लिए जोहार आजीविका योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, एंबुलेंस योजना और रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास की योजनाएं आरंभ करके मुझे बेहद खुशी हुई है।


रामनाथ कोविंद ने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में झारखण्ड की पहली यात्रा में मुझे धरती आबा बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने का और झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस में भाग लेने का सुअवसर मिला, यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है।

झारखंड के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट करते हुए राज्यवासियों को बधाई है।