रामगढ़ः कोरोना के कारण बदली लोक अदालत की कार्यशैली, अब ई-मेल से दर्ज होगा मामला

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 04:33 PM (IST)

रामगढ़ः झारखंड के रामगढ़ जिले में लोक अदालत की कार्यशैली बदल गई है। अब मामला दर्ज कराने के लिए अदालत नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि, अब इलेक्ट्रॉनिक मेल से मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू हो जाएगी।

रामगढ़ जिले की स्थाई लोक अदालत ने अपनी कार्यशैली में पूरी तरीके से बदलाव कर दिया है। यह बदलाव नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए किया गया है। स्थाई लोक अदालत की समिति ने लॉकडाउन तक अपनी कार्रवाई स्थगित करने का फैसला किया था। लेकिन अब न्याय सदन, झालसा, राँची के आदेशानुसार अदालत की कार्यवाही नये स्वरूप में शुरु हो चुकी है।

कोरोना संक्रमण के कारण हुए लंबे लॉकडाउन से अदालत की कार्यवाही प्रभावित न हो, इसके लिए बदलते हुए कार्यशैली के आधार पर अदालती कार्यवाही जारी रखने का प्रयास शुरु किया गया है। वहीं स्थायी लोक अदालत रामगढ़ की कार्यवाही व्हाट्सऐप, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं पक्षकार से उनके मोबाइल पर संपर्क कर किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static