बिजली संकट को लेकर धनबाद के लोगों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 01:08 PM (IST)

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में बिजली संकट काफी गहराता जा रहा है जिससे यहां के लोगों में हाहाकर मचा हुआ। बिजली संकट की वजह से उद्योगपति वर्ग को काफी नुक्सान उठाना पड़ रहा है। उद्योगपति बिजली संकट के कारण दूसरी जगह पर पलायन करने को मजबूर हैं। उद्योग-धंधे ही नहीं डाॅक्टर और छात्र वर्ग पर भी बिजली संकट का बुरा प्रभाव पड़ा है।

PunjabKesari

धनबाद में गहराते बिजली संकट के खिलाफ जीप सदस्य अशोक सिंह और विधायक अरूप चटर्जी ने धनबाद के सर्किट हाऊस में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता के दौरान जीप सदस्य ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अड़ियल रवैए के कारण धनबाद की जनता बिजली संकट से जूझ रही है।

PunjabKesari

अशोक सिंह ने कहा कि झारखंड विद्युत बोर्ड का करोड़ों का बकाया है और जो पिछले कई महीनों से चला आ रहा है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।वहीं इस मुद्दे को लेकर बिना राजनीतिक पार्टी के बैनर तले 27 सितम्बर को एक महाधरने का आयोजन किया जा रहा है। इसमें धनबाद के सभी वर्गों के लोगों से शामिल होने की अपील की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static