झारखंड के आदिवासी बच्चों पर खर्च किए जाएगें 'द स्काई इज पिंक' फिल्म के प्रीमियम शो के रुपये

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 03:17 PM (IST)

चाईबासाः मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रीमियन शो की पूरी कमाई के पैसे चक्रधरपुर की एकजुट संस्था को दिए जाएगें। संस्था यह पैसे झारखंड के आदिवासी बच्चों के स्वास्थय पर खर्च करेगी। इस फिल्म के रिलीज होनें से पहले इसका प्रीमियम शो 10 अक्टूबक को मुंबई में होगा।

बता दें  कि यह फिल्म सत्य जीवन पर आधारित है। इसमें आयशा नामक लड़की पल्मरी फाइब्रोसिस जैसी गंभीर बिमारी से पीड़ित थी और बीमारी के चलते 18 वर्ष की आयु में उसकी मृत्यु हो गई थी। इसलिए ऐसी बीमारियों से बचाव के लिए प्रीमियम शो का पैसा आदिवासी बच्चों के स्वास्थय पर खर्च किया जाएगा।

एकजुट संस्था कोल्हान के साथ-साथ ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी बाल कुपोषण का काम करती है। 11 अक्टूबर को प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' रिलीज़ होनें वाली है और इसके प्रीमियम शो के लिए कूपन द्वारा लक्की ड्रा किया जाएगा। यह कूपन ऑनलाइन काटा जाएगा। इस कूपन की कीमत 100 रुपये निर्धारित की गई है और जीतने वाले लक्की विजेता को फिल्म की कास्ट से मिलने का मौका मिलेगा।

 

Ajay kumar