अभी महागठबंधन की थ्योरी सामने आई है प्रैक्टिकल होना बाकी: बाबूलाल मरांडी

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 07:19 PM (IST)

रांची: आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव (Lok Sabha and Assembly elections) को लेकर झारखंड में महागठबंधन का खाका तैयार हो चुका है। लोकसभा चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। वहीं विधानसभा चुनाव का नेतृत्व हेमंत सोरेन (Hemant Soren) करेंगे। 30 जनवरी तक सीट शेयरिंग पर फैसला होना है। 31 जनवरी को महागठबंधन की विधिवत घोषणा की जाएगी। झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष (President of Jharkhand Vikas Morcha) और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Former Chief Minister Babulal Marandi) भी गैर बीजेपी (BJP) दलों के महागठबंधन का हिस्सा बन गए हैं। इस दौरान मरांडी ने कहा कि अभी महागठबंधन की थ्योरी सामने आई है प्रैक्टिकल बाकी है।

गठबंधन पर बोलते हुए मरांडी ने कहा कि बीजेपी को हराना हमारी प्राथमिकता है। राज्य हो या देश (State or country), हालात सबके सामने है। उसको देखते हुए सारी परिस्थितियां बनी हैं। हर कोई यही समझ रहा है कि देश का भला कैसे हो, लोकतंत्र कैसे मजबूत रहे। पिछले साढ़े चार वर्षों में कई लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया गया है।

मरांडी ने कहा कि न्यायपालिका (Judiciary) हो, चुनाव आयोग हो या सीबीआई (Election Commission or CBI), इन सबको कमजोर किया गया है। लोकतांत्रिक स्तंभ कमजोर हुआ है तथा देश तानाशाही (Dictatorship) की तरफ बढ़ा है। हम लोकतंत्र के सदैव पक्षधर रहे हैं। वर्तमान में बाबूलाल मरांडी जहां खड़ा है, जो दिख रहा है, वह डेमोक्रेसी की बदौलत है। इस विकट परिस्थिति में बहुत कुछ सोचने का समय नहीं है।

उन्होंने कहा कि देश के भाईचारे पर आघात हुआ है, देश में लोगों के बीच दूरियां बढ़ी हैं। मॉब लिंचिंग जैसे प्रायोजित काम हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा था- न खाऊंगा ना खाने दूंगा। पर देश को कुशासन व भ्रष्टाचार (Misrule and corruption) ने बरबाद कर दिया। काला धन (black money) नहीं आया। बीजेपी मां-बेटे को गाली देकर अपने सारे पाप छिपा रही है।

prachi