राजद अध्यक्ष लालू यादव को चारा घोटाला मामले में सजा सुनाने वाले जज के घर में चोरी

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 03:43 PM (IST)

गोड्डा: बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सजा सुनाने वाले जज के पैतृक गांव में स्थित घर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जज के भाई द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात जज शिवपाल सिंह का भाई सुरेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ घर की छत पर सो रहा था। इसी दौरान चोरों ने घर में रखे पैसे और जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। चोर कमरे में रखी अलमारी और बक्से के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और 40 हजार रुपए चोरी कर ले गए। परिजनों के अनुसार चोर नगदी के अलावा सोने की तीन अंगूठी, दो जंजीर, दो झुमकी, एक जोड़ी तोड़िया, मंगलसूत्र और 12 किलोग्राम देसी घी तक उठा ले गए।
PunjabKesari
जस्टिस शिवपाल सिंह का गांव उत्तर प्रदेश के जालौन जिला का शेखपुर खुर्द है। शिवपाल सिंह ने चोरी के लिए जालौन के एसपी को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। सर्विलांस और डॉग स्क्वॉड के साथ एएसपी भी मौके पर पहुंचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static