पाकुड़ में धड़ल्ले से हो रही कोयले की चोरी, डंपरों को रोककर ग्रामीण जबरन उतार रहे कोयला

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 01:53 PM (IST)

पाकुड़ः पाकुड़ जिले के पचुवाड़ा कोल माइंस अलुबेड़ा से बीजीआर कंपनी द्वारा कोयला परिवहन के दौरान कई स्थानों पर कोयला लोड वाहनों को जबरन रोककर ग्रामीणों द्वारा कोयला उतारा जाता है। प्राप्त सूचना पर बीजीआर कंपनी के प्रतिनिधि, ट्रांसपोर्टर, संबंधित थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक अंचल एंव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर कोयला चोरी की रोकथाम हेतु रणनीति बनाई गई।
PunjabKesari

पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध कोयला के रोकथाम के लिए प्रथम अभियान चलाकर 8 मई को 44 साइकिल एवं 28 क्विंटल कोयला, 9 मई को साइकिल लोड-17 एंव 10 मई को 21 साइकिल एवं 30 क्विंटल अवैध कोयला जप्त किया गया। जिसके फलस्वरूप 9 और 10 तारीख को ग्रामीणों द्वारा पूर्व की अपेक्षा कम मात्रा में कोयला उतारा जा सका है। यह अभियान अवैध कोयला खरीदार तस्करों के विरुद्ध जारी रहेगा। बीजीआर कोल कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि अभियान चलने से ग्रामीणों द्वारा कोयला चोरी पूर्व की अपेक्षा 10% ही करने में सफल हो पाए हैं।

उल्लेखनीय है कि कोयला तस्करों द्वारा ग्रामीणों से ओने पौने भाव में कोयला की खरीदारी कर साइकिल में लोड कर बंगाल ले जाकर ऊच्चे दामों में बेचा जाता है, जिसके कारण वहां के ग्रामीण गरीब से गरीब एंव कोयला तस्कर अमीर से अमीर होते जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static