RIMS का औषधि विभाग हुआ संक्रमित, लालू का इलाज कर रहे डॉक्टर में भी कोरोना होने की आशंका

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 11:08 AM (IST)

 

रांचीः राजधानी रांची के सबसे बड़े अस्‍पताल रिम्स का औषधि विभाग भी कोरोना संक्रमित हो गया है। डॉ. उमेश प्रसाद के यूनिट से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। डॉक्टर उमेश प्रसाद राजद सुप्रीमो लालू यादव के भी डॉक्टर हैं।

जानकारी के अनुसार, पिछले 15 दिनों से रिम्स में भर्ती था व्यक्ति अनशन पर बैठे रहने के कारण पुलिस ने उसे उठाकर रिम्‍स में भर्ती कराया था। पॉजिटिव मरीज मिलने से मेडिसिन विभाग के लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि लालू यादव औषधीय विभाग से अलग रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत हैं और इनके इलाज में मुख्य चिकित्सक के तौर पर रिम्स औषधीय विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ उमेश प्रसाद की देखरेख में इलाज जारी है तो कहीं ना कहीं लालू यादव में भी संक्रमण फैलने का खतरा बन गया है।

बता दें कि डॉक्टर उमेश प्रसाद की यूनिट के सभी डॉक्टरों, नर्सों और गार्ड की कोरोना जांच करने के लिए सैंपल ले लिए गए हैं। वहीं अब डॉक्टर उमेश प्रसाद और उनकी पूरी यूनिट जांच रिपोर्ट नेगिटिव आने तक लालू का इलाज नहीं करेंगे।

Edited By

Diksha kanojia