प्रदेशवासियों के अधिकारों पर अब नहीं होगी सेंधमारी: सीएम हेमंत

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 06:11 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को कहा कि राज्य की योजनाओं में अब स्थानीय ठेकेदारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार, सोरेन ने कहा कि स्थानीय ठेकेदार को ही योजनाओं में प्राथमिकता दी जाएगी। ताकि वे योजनाओं में कार्य कर राज्य के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। झारखण्डवासियों के अधिकार पर अब कोई सेंधमारी नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में किए हुए हर वादे को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सरकार कृतसंकल्पित हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की यह फैसला स्थानीय लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश को रोजगार एवं स्वरोजगार से आच्छादित करना प्राथमिकता है।

Edited By

Diksha kanojia