तीसरी ग्राउंड सेरेमनी आज, 105 कंपनियों की आधारशिला रखेंगे सीएम रघुवर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2017 - 01:37 PM (IST)

रांचीः झारखंड सरकार 28 दिसंबर को सेवा के तीन साल पूरे कर रही है। इस अवसर पर बोकारो में मोमेंटम झारखंड का तीसरा ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह मनाया जा रहा है। रघुवर दास का कहना है कि सरकार के शपथ ग्रहण करने के उपरान्त से ही यह लक्ष्य रहा है कि राज्य का सर्वांगीण विकास किया जाए। 

इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा 105 कंपनियों की आधारशिला रखी जाएगी। इसके साथ-साथ 1 साल में राज्य को 198 कंपनियों की सौगात दी जाएगी। उन कंपनियों को जमीन भी दी जाएगी। इसके लिए 3475 करोड़ का निवेश किया जाएगा। इससे 17742 लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

मुख्यमंत्री का कहना है कि मोमेंटम झारखंड के द्वारा देश के बड़े उद्योगपतियों को राज्य के विकास में भागीदार बनने का मौका उपलब्ध करवाया जा रहा है। इससे राज्य के विकास में भी गति आएगी। हमारा उद्देश्य है कि राज्य से बाहर कोई भी नौकरी के लिए ना जाए। सभी युवाओं कोे राज्य में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाए।