हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2019 - 02:56 PM (IST)

रांचीः झारखंड के नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को मोरहाबादी मैदान में शपथ लेने पहुंच चुके हैं। इस दौरान समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। वहीं शुक्रवार को डीसी ने एसएसपी, डीडीसी और एसडीओ के साथ मिलकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।

जानकारी के अनुसार, मोरहाबादी मैदान में स्टेज बनाया गया। आमंत्रित लोगों के लिए कुर्सियों का इंतजाम किया गया। तीन स्टेज में से एक स्टेज वीआईपी गेस्ट, एक स्टेज विधायक और एक स्टेज राज्यपाल के लिए बनाया गया। इस समारोह में 3 तरह के पास का प्रबंध किया गया। सफेद पास, पीला पास और ब्लू पास जिसमें सफेद पास मंच पर बैठने वाले अतिथियों के वाहनों को दिए गए। उनके वाहन वीवीआईपी गेट से प्रवेश कर पार्किंग तक पहुचें।

वहीं पीला पास वीवीआईपी वाहनों को दिया गया और उनके वाहन एसएसपी आवास की ओर से पार्किंग में प्रवेश हुए। साथ ही ब्लू पास वीआईपी वाहनों को दिए गए। वाहनों को डीसी आवास की ओर से प्रवेश करवाया गया। इनकी आर्मी मैदान के समीप चिन्हित ब्लू पासयुक्त वाहनों के लिए बने पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क करने की व्यवस्था की गई थी।
 

Ajay kumar