केरल से 1300 प्रवासी श्रमिकों को लेकर धनबाद पहुंची स्पेशल ट्रेन, कई लोग बीमार

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 05:14 PM (IST)

 

धनबादः लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे झारखंड के लोगों की घर वापसी होनी शुरू हो गई है। इसी क्रम में आज केरल से 1300 प्रवासी श्रमिकों को लेकर ट्रेन धनबाद पहुंच चुकी है। इन मजदूरों में कई लोग बीमार भी पाए गए हैं। वहीं सभी लोगों को मेडिकल जांच के बाद क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, केरल के कालीकट से मजदूरों के लेकर आ रही ट्रेन धनबाद पहुंच गई है। इसमें लगभग 7 जिलों के मजदूर शामिल हैं। सभी प्रवासी श्रमिकों को मेडिकल जांच के बाद उनके जिलों में भेजा जाएगा। इनमें से कुछ मजदूरों को तेज बुखार भी निकला है। सभी लोगों को 21 दिनों तक क्वारंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा।

बता दें कि केरल सरकार ने वहीं पर श्रमिकों से 860 रुपए किराया लिया गया, जिसका उन्होंने खुद भुगतान किया है। इसके अतिरिक्त अन्य सभी मजदूरों को भी अपने राज्य में वापस लाने की प्रक्रिया जारी है। विशेष ट्रेनों के माध्यम से भिन्न-भिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static