परिवहन मजदूर यूनियन ने दिया धरना, राज्य सरकार से की आर्थिक सहायता की मांग

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 12:11 PM (IST)

दुमकाः झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन ने राज्य सरकार से बेरोजगार असंगठित मजदूरों को पांच-पांच हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, मजदूर यूनियन के राज्य महामंत्री अखिलेश कुमार झा के नेतृत्व में सदस्यों ने करीब 2 माह से ठप दुमका बस पड़ाव में सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करते हुए सांकेतिक रूप कुछ देर तक धरना दिया। उन्होंने कहा कि दो माह से जारी लॉकडाउन के कारण अंसगठित मजदूरों के समक्ष भूखमरी की स्थिति हो गई।

झा ने राज्य सरकार से आर्थिक सहायता के तौर पर सभी असंगठित मजदूरों को 5-5 हजार रुपए मुहैया कराने की मांग करते हुए कहा कि लॉकडाउन की वजह से पिछले लगभग दो माह से असंगठित मजदूर अपने हक से वंचित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static