30 जून से 15 अगस्त तक चलेगा ''आदिवासी जन उत्थान अभियान'': मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 01:15 PM (IST)

रांचीः झारखंड के रघुवर दास ने कहा कि सारे राज्य में हुल दिवस के अवसर पर 30 जून से 15 अगस्त तक 'आदिवासी जन उत्थान अभियान' कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह अभियान राज्य के सभी गांव में चलाया जाएगा, जिनकी जनसंख्या 1000 से अधिक है और उसमें 50 प्रतिशत आदिवासी जनसंख्या है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 3264 ऐसे गांव हैं जिनमें कुल जनसंख्या 1000 से अधिक और 50 प्रतिशत आदिवासी हैं। इस अभियान से कुल 12 लाख घर और 61 लाख जनसंख्या जिसमें 45 लाख अनुसूचित जनजाति के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में जहां पहले से ही 19 आकांक्षी जिलों में ग्राम स्वराज अभियान चल रहा है वहां भी आदिवासी जन उत्थान अभियान उसके साथ-साथ चलाया जाएगा। राज्य के शेष 5 जिलों में भी 'आदिवासी जन उत्थान अभियान' चलाया जाएगा। 

बता दें कि इस अभियान के अंतर्गत उज्ज्वला योजना, उजाला, ओडीएफ, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जन धन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना, मिशन इंद्रधनुष और सौभाग्य योजना का शत प्रतिशत कार्यान्वयन किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static