'आदिवासियों का विकास के नाम पर किया जा रहा है शोषण'

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 04:04 PM (IST)

रांचीः अनुसूचित जाति के सभापति ताला मरांडी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिले में आदिवासियों का विकास के नाम पर शोषण किया जा रहा है।

ताला मरांडी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ आदिवासियों को प्राप्त नहीं हो रहा। उन्होंने इसका आरोप विभाग के अधिकारियों पर लगाते हुए कहा कि अधिकारी भोले-भाले आदिवासियों के साथ धोखा कर रहे है। सरकार को जल्द ही कोई ठोस कदम उठाना चाहिए तथा विकास के कार्य की तरफ ध्यान देना चाहिए। 

समिति के सदस्य लक्ष्मण टुडू ने कहा कि विकास कार्यों में जिस स्तर पर वृद्धि का अनुमान लगाया गया था उस तरह से विकास के कार्य नहीं हो पाएं।

मरांडी का कहना है कि विभिन्न स्थलों पर की गई जांच से पता चला है कि एनजीओ विकास के नाम पर धोखा कर रहें है और इसका लाभ खुद उठा रहे है। कल्याण समिति पूरे मामले से राज्य सरकार को अवगत करा रही है।