IED ब्‍लास्‍ट में जख्मी कोबरा बटालियन के 2 जवान, विस चुनाव में थी तैनाती

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 01:20 PM (IST)

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के सम्पन्न होने के बाद सुरक्षा बल में तैनात जवानों की टीम वापस लौट रही थी। उसी दौरान नक्सलियों द्वारा आईइडी ब्लास्ट में 2 जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए हेलिकॉप्टर की मदद से मेडिका हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

जानकारी के अनुसार, दूसरे चरण के चुनाव शांतिपूर्वक खत्म होने के बाद रविवार को सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन टीम वापस लौट रही थी। इस दौरान कोबरा बटालियन के 2 जवान नक्सलियों के हमले से बच नहीं सके और बुरी तरह जख्मी हो गए। घायल जवानों के नाम प्रणय दास और जिग्नेश चौधरी है। घायल जवानों का मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके साथ ही रांची पुलिस नक्सलियों के जत्थे को ढूंढ़ने की लगातार कोशिश कर रही है।

बता दें कि शनिवार को दूसरे चरण के 20 सीटों पर मतदान हुआ। मतदान बिल्कुल शांतिपूर्ण हुआ। इसी के साथ तमाड़ विधानसभा सीट से 68.11% वोटिंग दर्ज की गई।
 

Ajay kumar