दो यात्री बसों की टक्कर, डेढ़ दर्जन लोग हुए घायल

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 12:59 PM (IST)

रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले में एक खड़ी यात्री बस में पीछे से आ रही एक अन्य यात्री बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। हादसे में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं लगी है।

दो बसों की यह टक्कर मांडू थाना क्षेत्र के एनएच-33 पर दुर्गा मंदिर के सामने रविवार हुई। इस टक्कर से बस के अगले हिस्से में बैठे डेढ़ दर्जन यात्रियों को चोट लग गई। इसमें किसी के सिर में तो किसी के हाथ में चोट लगी। चीख-पुकार सुन मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद जख्मी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static