गुमला में नक्सली वर्दी में आए हमलावरों की फायरिंग से दो लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 11:28 AM (IST)

गुमला: झारखंड के गुमला जिले (Gumla district) में अज्ञात हमलावरों की फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला व उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। यह मामला कामडरा थाना क्षेत्र के टुरुनडु गांव (Turudu village of Kamdara police station area) से सामने आया है। इस फायरिंग में मारा गया एक व्यक्ति घायल महिला का पति है। यह मामला गुरूवार (Thursday) को उस समय सामने आया जब ये लोग अपने घर के आंगन में बैठे हुए थे। इसी दौरान हमलावर आए और फायरिंग शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हमलावरों की पकड़-धकड़ के लिए पूरे जिले के विभिन्न पोस्टों पर नाकाबंदी कराई गई है।

गुमला पुलिस ने घायल मां-बेटे को कामडरा पीएचसी (Kamdara PHC) में भर्ती कराया है। घायल महिला व बच्चे ने बताया कि जो हमलावर फायरिंग कर रहा था वह नक्सली वर्दी पहने हुए था। वे घर में अचानक आकर फायरिंग करने लगे। घायलों ने किसी भी प्रकार की दुश्मनी होने से इंकार किया है। पुलिस इसे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पूर्व नक्सलियों (Naxalites) की ओर से दहशत फैलाने वाली हरकत भी मान रही है।

prachi