पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने रांची पहुंचे केंद्रीय मंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 05:57 PM (IST)

रांची: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को रांची पहुंचकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया।

नड्डा के इस दौरे का मकसद झारखंड में स्वच्छता अभियान को गति देना और प्रधानमंत्री के दौरे को अंतिम रूप देना है। नड्डा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श भी किया। इससे पहले भी रांची जिले के नगड़ी में कैशलेस योजना और डीबीटी की घोषणा हुई थी जो असफल हो गई थी।

इससे पहले नड्डा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए बन रहे पंडाल और आवागमन के रास्तों को देखा। साथ कुछ जरूरी बदलाव करने दिशा-निर्देश भी दिए। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितम्बर को आयुष्मान भारत योजना का शुभारभ करने के लिए रांची आ रहे हैं। राज्य सरकार पीएम मोदी के इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी हुई है। भाजपा किसी भी कीमत पर पीएम के इस कार्यक्रम को सफल बनाना चाहती है। 

prachi