लोहरदगाः सड़कों की खराब स्थिति से परेशान ग्रामीण, प्रशासन के खिलाफ सड़क पर बैठकर किया विरोध

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 01:52 PM (IST)

लोहरदगाः झारखंड के लोहदरगा जिले में ग्रामीण सड़कों की खराब स्थिति को लेकर काफी परेशान हैं। इसी के चलते ग्रामीणों के द्वारा सड़क पर बैठकर इसका विरोध किया गया। 

सड़कों की हालत से कई बार सरकार को करवा चुके अवगत 
जानकारी के अनुसार, लोहदरगा जिले के हरमू गांव के लोग सड़कों की हालत से काफी नाराज है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश होते ही सड़कों पर पानी जमा होने लगता है। उन्होंने कहा कि कई बार सड़कों की हालत से प्रशासन को अवगत करवाया गया है लेकिन सरकार के द्वारा इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिला प्रशासन से यह गांव केवल 2 किमी की दूरी पर स्थित है लेकिन इसके बावजूद भी यहां पर किसी भी तरह का कोई विकास दिखाई कार्य नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि यदि सड़कों की स्थिति ऐसी ही रही तो गांव कभी भी विकास नहीं कर पाएगा। 

ग्रामीणों ने बड़े स्तर पर आन्दोलन करने की दी चेतावनी 
ग्रामीणों ने कहा कि सांसद और विधायकों का गांवों की तरफ ध्यान आकृष्ट करवाने के लिए सड़क पर बैठकर विरोध किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने सड़क की स्थिति को सुधारने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया तो उनके द्वारा किए गए सांकेतिक प्रदर्शन को उग्र आन्दोलन में बदला जाएगा। 
 

Nitika