धनबाद में ग्रामीणों ने विस्फोटकों से भरा ट्रक पकड़ा, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 01:58 PM (IST)

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में ग्रामीणों ने विस्फोटक से भरा एक मिनी ट्रक पकड़ा है। विस्फोटक पकड़ने का यह मामला जिले के नक्सल प्रभावित तोपचांची प्रखंड के अमलखोरी गांव से सामने आया है। जहां ग्रामीणों ने शनिवार सुबह तड़के एक विस्फोटक लदा 407 वैन पकड़ा है। वैन को उस समय पकड़ा गया जब वह जीटी रोड से गुजर रहा था। विस्फोटक से भरे मिनी ट्रक के पकड़ने जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

वहीं विस्फोटकों से भरे ट्रक को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मौका देख वैन का चालक फरार हो गया। जब ग्रामीणों ने वैन की तलाशी ली तो उसमें नियोजेल कंपनी का विस्फोटक मिला। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

हरिहरपुर थाना पुलिस ने विस्फोटक को कब्जे में लेने के बाद मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। पुलिस का कहना है कि वैन कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static