वायरल फीवर का कहर जारी, मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2017 - 01:44 PM (IST)

जमशेदपुर: मौसम के बदलाव के कारण शहर में लगातार वायरल फीवर बढ़ता ही जा रहा है। इसके कहर से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसी के चलते सोमवार को महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई कि रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी कतारें लग गई।

इसी बीच मरीजों के बीच हंगामा भी होता रहा। तभी बढ़ती भीड़ को देखकर एमजीएम अधीक्षक डॉ.भारतेंदु भूषण ने रजिस्ट्रेशन काउंटर व ओपीडी का समय आधा घंटा बढ़ाने का फैसला लिया। शाम तक अस्पताल में मरीजों की संख्या 1245 तक पहुंच गई थी।

डॉक्टरों का कहना है कि बदलते मौसम में इस तरह के रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती है, इससे वायरस अधिक सक्रिय हो जाते हैं। इसके कारण बुखार, सर्दी-जुकाम, सिर दर्द, बदन दर्द, आंखों में जलन आदि होते हैं। ऐसे में लोगों को साफ-सफाई और खान-पान के प्रति सतर्क होने की जरूरत है।